दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को कोई सहायता नहीं मिलती है

देश में जानलेवा कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से देश में अबतक 5 हजार 1 सौ 64 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि, 'वित्त मंत्री ने आपदा राहत कोष से जो पैसा राज्यों को दिया है वो पैसा दिल्ली सरकार को नहीं मिला है, इस वजह से दिल्ली में काफी वित्तीय दिक्कतें हैं.

मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से देश में अबतक 5 हजार 1 सौ 64 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का कहना है कि, 'वित्त मंत्री ने आपदा राहत कोष से जो पैसा राज्यों को दिया है वो पैसा दिल्ली सरकार को नहीं मिला है, इस वजह से दिल्ली में काफी वित्तीय दिक्कतें हैं. दिल्ली सरकार के पास कोई टैक्स नहीं आ रहे हैं, केंद्र सरकार से वैसे भी दिल्ली सरकार को कोई सहायता नहीं मिलती है.'

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार को केवल सैलरी देने और ऑफिस के खर्च को उठाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये हर महीने जरूरत है. जबकि पिछले दो महीने में करों से 500-500 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं, बाकी और स्रोतों से मिलाकर दिल्ली सरकार के पास कुल 1,735 करोड़ रुपये आए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: मजदूरों को घर भेजने के लिए अन्य राज्यों से संपर्क साध रही केजरीवाल सरकार, मनीष सिसोदिया ने कहा- अब तक करीब 65 हजार प्रवासी श्रमिकों को भेजा उनके राज्य

उन्होंने आगे कहा कि, 'इस समय दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट है कि अपने कर्मचारियों की सैलरी कैसे दी जाए. मैंने केंद्र सरकार से तुरंत राहत के तौर पर 5,000 करोड़ रुपये की मांग की है. मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री जी को चिट्ठी लिखी है.

बात करे दिल्ली में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या 10 हजार 58 है. इसके अलावा राज्य में 4 सौ 16 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 8 हजार 75 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\