उन्नाव रेप केस: दिल्ली की अदालत ने एप्पल से घटना के दिन आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर का ठिकाना बताने को कहा
कुलदीप सिंह सेंगर ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की कंपनी एप्पल को भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के उस दिन के ठिकाने की जानकारी देने का बुधवार को निर्देश दिया, जिस दिन उन्होंने उन्नाव की 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया था. मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि बंद कमरे में सुनवाई कर रहे जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने आईफोन निर्माता कंपनी को 28 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा. उसी दिन वह मामले पर अगली सुनवाई करेंगे.

इस बीच, अदालत ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता के हत्या से संबंधित मामले में सीआईएसएफ के एक अधिकारी का बयान रिकॉर्ड किया. यह भी पढ़े-उन्नाव रेप केस: पीड़िता का बयान दर्ज करने AIIMS पहुंचे जज, अस्पताल में बनाया गया अस्थाई कोर्ट

ऐसा आरोप है कि सेंगर ने महिला से 2017 में बलात्कार किया जब वह नाबालिग थी. अदालत ने बलात्कार मामले में विधायक के खिलाफ आरोप भी तय किए थे.