लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन हुए बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल में पार्टी के प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. टॉम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल में पार्टी के प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन (Tom Vadakkan) कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. टॉम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. वडक्कन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायु सेना के हवाई हमले पर अपनी पूर्व पार्टी के रुख को लेकर उस पर निशना साधा. बीजेपी में शामिल होने के बाद टॉम वडक्कन ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारी जमीन पर हमला किया तब हमारी पार्टी का रिएक्शन अच्छा नहीं था.
टॉम ने कहा कि पार्टी के इस व्यवहार से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. वडक्कन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविर पर हुए हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी देश के खिलाफ ऐसा रवैया अपनाती है तो फिर मेरे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए टॉम ने कहा कि उनका विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर पूरा विश्वास है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ममता को लगातार लग रहे हैं झटके, बड़े नेता छोड़ रहे हैं साथ, बीजेपी को जबरदस्त फायदा
उन्होंने कहा कि देशप्रेम से समझौता नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस को लेकर टॉम ने कहा कि वहां यूज एंड थ्रो कल्चर है और मुझे यह स्वीकार्य नहीं है. मैंने अपने जीवन के 20 साल कांग्रेस को दिये, लेकिन पार्टी में वंशवाद हावी होता जा रहा है.
बता दें कि टॉम वडक्कन को सोनिया गांधी का काफी करीबी माना जाता है. लेकिन उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की वंशवाद की राजनीति से परेशामन हो गए थे. गौरतलब है कि आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. महाराष्ट्र से भी कांग्रेस नेता सुजय विखे पाटिल मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा अन्य कई पार्टियों से भी नेता बड़ी संख्या में बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.