सीएम केजरीवाल ने BJP के कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा - औकात में रहो, नहीं तो जूते पड़ेंगे

विरोध करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होने 2021 के बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया

केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर फटकार लगाई (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. अगर ये कहा जाए कि विवादों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का चोली दामन का साथ है तो गलत न होगा. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. दरअसल सीएम केजरीवाल बवाना विधानसभा क्षेत्र में रोहिणी सेक्टर 24 में सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उनके लिए मंच तैयार किया गया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया उसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. फिर क्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर केजरीवाल बिफर गए और उन्हें चेतावनी दे डाली.

सीएम केजरीवाल ने विरोध कर रहे बीजेपी के कार्यकताओं पर भड़कते हुए कहा कि 'बीजेपी वालों औकात में रहो, जनता से पंगा मत लो इतने जूते मारेगी शक्ल बिगड़ जाएगी. इसके साथ उन्हें अपने हद में रहने की नसीहत दे डाली. वहीं विरोध करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होने 2021 के बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया.उसके लिए बजट नहीं दिया इससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है.इस कारण बीजेपी के लोगों ने विरोध सीएम के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन किया.

गौरतलब हो कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल कई बार अपने बयान के कारण विवादों से घिर चुके हैं. कुछ महीने पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और IAS अधिकारियों के बीच हुए विवाद ने राजधानी की सियासत को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था. जिसके बाद सूबे की सरकार का जमकर किरकिरी हुआ था. वहीं अपने विवादीत बयान के कारण उन्हें अकाली नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगनी पड़ी थी.

Share Now

\