दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: भड़काऊ बयान देने का आरोप, चुनाव आयोग ने BJP सांसद अनुराग ठाकुर- प्रवेश वर्मा के प्रचार करने पर लगाई रोक

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रचारकों की सूची से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुरऔर सांसद प्रवेश वर्मा को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया.

सांसद प्रवेश वर्मा/केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचारकों की सूची से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और सांसद प्रवेश वर्मा को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया. ईसी ने आदर्श आचार संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन करने के मामले में वर्मा और ठाकुर को नोटिस भी भेजा है. दिल्ली चुनाव कार्यालय ने मंगलवार को चुनाव आयोग को भाजपा के स्टार प्रचारकों -वर्मा और ठाकुर- द्वारा आदर्श आचार संहिता का संदिग्ध उल्लंघन किए जाने पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी.

रिपोर्ट में वर्मा के शाहीन बाग पर बयान देने और धर्मस्थलों से संबंधित उनके ट्वीट के साथ-साथ एक जनसभा में ठाकुर के 'गोली मारो गद्दारों को' बयान का उल्लेख किया गया था. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की भड़काऊ भाषण मामले में बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने 30 जनवरी तक मांगा जवाब

वर्मा ने कहा था कि राजधानी में लगभग 500 स्थानों पर सरकारी संपत्ति पर मस्जिद एवं कब्रिस्तान के साथ-साथ हॉस्पिटल और स्कूल बने हैं. उन्होंने कहा कि ये अवैध इमारतें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली जल बोर्ड तथा अन्य सरकारी एजेंसियों की हैं.

Share Now

\