दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: शुरुआती रुझान में AAP को पूर्ण बहुतम, अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक की ओर
वहीं अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत जाती है तो इसी के साथ दिल्ली में दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार होगी. उसके साथ ही केजरीवाल दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेगें. अगर दूसरी पार्टियों पर नजर डालें तो कभी दिल्ली में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस का सूपड़ा इस बार भी साफ होता नजर आ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ रहा है.
Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से एकसाथ मतगणना शुरू हो गई. इसी के साथ शुरुवाती रुझान में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब पहुंच गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल जहां नई दिल्ली से आगे चल रहे हैं वहीं बीजेपी के कपिल मिश्रा मॉडल टाउन सीट पीछे चल रहे हैं. इसके आलावा चांदनीचौक से AAP के प्रहलाद साहनी और, पटपड़गंज सीट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ओखला से अमानतुल्लाह खान और कृष्णानगर से बीजेपी के अनिल गोयल आगे चल रहे हैं. दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को 70 सीटों के डाले गए वोटों में 62.59 प्रतिशत दर्ज किए गए थे.
वहीं अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत जाती है तो इसी के साथ दिल्ली में दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार होगी. उसके साथ ही केजरीवाल दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेगें. अगर दूसरी पार्टियों पर नजर डालें तो कभी दिल्ली में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस का सूपड़ा इस बार भी साफ होता नजर आ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ रहा है.
बता दें कि मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं