दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रुझानों के अनुसार बीजेपी का सुधरा प्रदर्शन, मगर फिर कांग्रेस नहीं खोल पा रही है खाता, दिग्गज नेता भी पीछे
2015 के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं लेकिन कांग्रेस के हाथ इस बार भी खाली दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) परिणामों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानों में AAP पार्टी को महाबढ़त मिलती दिख रही है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. अभी तक के रुझानों के अनुसार AAP 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. 2015 के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं लेकिन कांग्रेस के हाथ इस बार भी खाली दिखाई दे रहे हैं. अभी तक के रुझानों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज पीछे चल रहे हैं.
शुरूआती रुझानों के अनुसार कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली, अलका लांबा, लक्ष्मण रावत, सुमेश गुप्ता, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा सब अभी तक पीछे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों को देखें तो लग रहा है कि साल 2015 के चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस के खाता खाली ही दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: पटपड़गंज सीट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आगे, बीजेपी के रवि नेगी पीछे.
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी. बीजेपी ने अपने ताबड़तोड़ प्रचार से कुछ कामयाबी जरुर हासिल की है, लेकिन केजरीवाल की आंधी में बीजेपी का यह प्रचार वह जादू नहीं दिखा सका जिससे सत्ता हासिल हो.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. कई सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला कड़ा दिख रहा हैं. रुझानों के साथ धीरे-धीरे नतीजे साफ हो जाएंगे. बता दें कि सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही सत्ता में वापसी कर रही है. एग्जिट पोल्स में भी कांग्रेस की स्थिति खराब है.