Delhi Assembly Election 2020: BJP ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उतारा मैदान में, जानें कौन है यह शख्स
सुनील यादव/ सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट-Twitter and PTI )

Delhi Assembly Election 2020 :- दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इन उम्मीदवारों में से एक हैं सुनील यादव, जिन्हें बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं. वहीं इनका मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे सुनील यादव को खड़ा किया है. सुनील पेशे से से वकालत करते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वहीं कांग्रेस ने भी केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा है. वैसे सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि दोनों किसी दमदार बंदे को क्यों नहीं उतारा?

नई दिल्ली की सीट पर केजरीवाल की पकड़ तगड़ी मानी जा रही है. ऐसे बीजेपी ने सुनील यादव को मैदान उतारा है. सवाल उठता है कि क्या सुनील यादव केजरीवाल को पछाड़ पाएंगे. क्योंकि अगर साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नुपुर शर्मा को उतारा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखन पड़ा था. केजरीवाल ने नुपुर को 26 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार के चुनाव के लिए केजरीवाल के हौसले बुलंद है.

ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.