दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. दरअसल, रोड शो के चलते सीएम केजरीवाल तय समय पर नामांकन दाखिल करने ऑफिस नहीं पहुंच सके. जिस कारण आज उनका नामांकन नहीं हुआ. अब सीएम केजरीवाल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन वह रोड शो के कारण नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम वक्त 3.00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय नहीं पहुंच सके. मुख्यमंत्री वाल्मीकि मंदिर से रोड शो करते हुए नामांकन करने के लिए रवाना हुए. रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के कारण वे निर्धारित अवधि में नामांकन स्थल तक नहीं पहुंच पाए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मुझे आज दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन दोपहर 3 बजे कार्यालय बंद हो गया. मुझसे कहा गया, कि नामांकन दाखिल करना होगा लेकिन मैंने कहा कि मैं रोड शो में मौजूद लोगों को कैसे छोड़ सकता हूं? मैं कल नामांकन दाखिल करने जाऊंगा.'' सीएम केजरवाल ने कहा कि रोड शो के दौरान जनता ने मेरे प्रति बहुत प्रेम दिखाया, इसलिए मैं अपनी जनता को छोड़कर नामांकन के लिए नहीं गया.
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दो बार उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की है. केजरीवाल ने 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पहला नामांकन किया था और जीत दर्ज की थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और AAP तीनों पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के सामने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारने की चुनौती है.