दिल्ली विधानसभा चुनाव, Delhi Assembly Election 2020 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. प्रचार का दौर अपने चरम पर है. इसी दरम्यान आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जीत को लेकर ठनी हुई है. एक तरफ जहां पर सीएम केजरीवाल जनता के बीच अपने काम को गिनाकर वोट मांग रहे हैं. तो वहीं बीजेपी नए वादों के साथ मुकाबला करने मैदान में उतरी है. वैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड में मिली करारी हार के बाद यहां जीत दर्ज अपने लय को बरकारर रखना चाहेगी. वहीं इन दोनों के अलावा कांग्रेस अपने इस जीत को बरकार रखते हुए फिर से मैदान में उतर गई है.
इसी के मद्दे नजर बीजेपी( BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों ने अपने अपना अंतिम लिस्ट जारी कर दिया है. जहां बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है. नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजिंदर पाल बग्गा, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इससे पहले अपनी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया था.
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बचे अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस तरह से पार्टी ने कुल 66 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस 70 सदस्यीय विधानसभा में 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी चार सीटें उसने सहयोगी आरजेडी के लिए छोड़ी हैं. कांग्रेस ने ओखला से परवेज हाशमी, मादीपुर (सुरक्षित) से जयप्रकाश पंवार, विकासपुरी से मुकेश शर्मा, बिजवासन से प्रवीण राणा, महरौली से मोहिंदर चौधरी को टिकट दिया है, बता दें कि कांग्रेस अब तक 70 में से 66 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.