दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल का जादू बरकरार, आईएएनएस-सीवोटर सर्वे में आप को मिल रही है 59 सीटें

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करने को तैयार है. यह जानकारी आईएएनएस-सीवोटर चुनाव सर्वेक्षण से सामने आई है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव यदि आज होते हैं तो आप को 59 सीटें मिलेंगी, वहीं भाजपा को आठ सीटें मिलेंगी। कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का अनुमान है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP ) फिर से सत्ता में वापसी करने को तैयार है. यह जानकारी आईएएनएस-सीवोटर ( IANS-CVoter ) चुनाव सर्वेक्षण से सामने आई है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव यदि आज होते हैं तो आप को 59 सीटें मिलेंगी, वहीं भाजपा को आठ सीटें मिलेंगी.  कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वेक्षण के अनुमान के मुताबिक, आप को 64 सीटें तक मिल सकती हैं. दो दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही भाजपा को तीन से 13 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं कांग्रेस को शून्य से छह सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बाहरी दिल्ली में आप को 26, मध्य दिल्ली में 17, यमुनापार में 16 सीटें मिलने का अनुमान है. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल बोले-अगर जनता को लगता है हमने काम किया तो वोट दें, वरना ना दें

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी। पिछली बार आप ने 67 सीटें हासिल की थी।

Share Now

\