पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अरविंद केजरीवाल को ट्वीट कर दी बधाई, आप संयोजक ने कहा सर धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. केजरीवाल ने बधाई के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि केंद्र और आप सरकार को एक ऐसी दिल्ली बनाने के लिए साथ काम करना चाहिए
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बधाई दी. केजरीवाल ने बधाई के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि केंद्र और आप सरकार को एक ऐसी दिल्ली बनाने के लिए साथ काम करना चाहिए, जिस पर सबको गर्व हो. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की बधाई देता हूं. सार्थक कार्यकाल के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. ’’
केजरीवाल ने रविवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी आमंत्रित किया था लेकिन कई परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर, मेरी इच्छा थी कि आप आज आते, लेकिन मैं आपकी व्यस्तता समझ सकता हूं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘ सभी भारतीय गर्व कर सकें, ऐसी दिल्ली बनाने के लिए हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए.’’
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रवीवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली. उनके साथ उनके 6 मंत्रियों ने भी शपथ लिया.