चिदंबरम पर अघोषित संपत्ति मामले में बीजेपी का हमला, कहा- कांग्रेस का हाल नवाज शरीफ जैसा

मुंबई में हुए 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तान के आंतकियों का हाथ था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के कई महीने बाद नवाज ने ये बात कबूल की है

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस पर कसा तंज (File Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम के परिवार के खिलाफ विदेश में वित्तीय अनियमिताओं को लेकर इनकम टैक्स विभाग ओर से की जा रही कार्रवाई पर तगड़ा हमला बोला है. निर्मला सीतारमन ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो खुद एक फाइनेंशियल मेटर में बेल पर हैं क्या वे अपने वरिष्ठ नेता पर इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी या कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा यह कांग्रेस के लिए एक दम नवाज शरीफ वाली स्थति है. उन्होंने कहा कि उनके सीनियर मंत्री ने पूरी जानकारी नहीं दी है तो उनके उपर 120 फीसदी टैक्स का जुर्माना भेजा जाएगा.

वहीं मुंबई हमले पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा कहता रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बयान से स्पष्ट हो गया की हम सच बोल रहे थे. बता दें कि नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' को दिए एक इंटरव्यू में ये माना है कि भारत के मुंबई में हुए 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तान के आंतकियों का हाथ था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के कई महीने बाद नवाज ने ये बात कबूल की है.

गौरतलब है कि PAK में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते PM पद के लिए अयोग्य ठहराए गए शरीफ ने ये माना है कि पाक में आतंकी संगठन सक्रिय हैं. साथ ही पूर्व पीएम ने यह भी सवाल उठाए कि क्या हम सीमा पार करके आतंकियों को जाने दे सकते हैं और मुंबई में 150 लोगों को मरने दे सकते हैं. इसी तरह उन्होंने स्वीकार किया कि मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ था.

Share Now

\