कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सामाजिक दूरी की उड़ी धज्जियां; देखें वीडियो
कोरोना का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भी नहीं रूक रही है. कोरोना के कारण देश में चौथी बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही लगातार केंद्र सहित राज्य सरकारें लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं.
भोपाल. कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भी नहीं रूक रही है. कोरोना के कारण देश में चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही लगातार केंद्र सहित राज्य सरकारें लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं. बावजूद इसके देश के कई हिस्सों से कुछ ऐसी तस्वीरें या वीडियो सामने आ रहे हैं जो इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोरोना को लेकर विपक्ष पूरी तरह से केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) पहुंचे थे और यहां सामाजिक दुरी का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान वहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया है. यहां मौजूद लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर केंद्रीय मंत्री के निकट बड़ी संख्या में आ गए. इस पुरे वाकये का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही विपक्ष को एक मुद्दा सरकार को घेरने के लिए मिल गया है. यह भी पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ने के आरोप पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, कहा- क्रिकेट खेलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया, मास्क भी पहना था
वीडियो में देखें किस तरह उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां-
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा था. साथ ही वे हरियाणा के सोनीपत में क्रिकेट खेलते दिखाई पड़े थे. इस दौरान वे बिना मास्क के भी नजर आए थे. इस वाकये का भी वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने तीखी आलोचना करते हुए सरकार पर हमला बोला था.