कोरोना के खिलाफ फ्रंट-फूट पर सीएम योगी, कन्नौज सहित कई जगहों पर किया नई लैब का लोकार्पण, एंटीबॉडी परीक्षण सुविधा भी की शुरू
कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पासरने लगा है. जिसके चलते अब राज्य की सरकारें और भी सतर्क हो गई हैं. इसी कड़ी में कोरोना संकट से लोगों बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कोशिशों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में लेवल 3 की एक नई लैब का लोकार्पण, सात निजी कॉलेजों में लेवल 2 लैब का शुभारंभ, प्लाज़्मा दान के लिए कोरोना के लिए एंडीबॉडी परीक्षण सुविधा का भी उद्घाटन आज प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि यह हमें इस महामारी के दौरान न केवल आवश्यकताओं से निपटने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य के किसी भी स्वास्थ्य संकट के लिए हमें तैयार करेगा.
Yogi Aditynath's Fight Against Coronavirus:- कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसारनेलगा है. जिसके चलते अब राज्य की सरकारें और भी सतर्क हो गई हैं. इसी कड़ी में कोरोना संकट से लोगों बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कोशिशों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में लेवल 3 की एक नई लैब का लोकार्पण, सात निजी कॉलेजों में लेवल 2 लैब का शुभारंभ, प्लाज़्मा दान के लिए कोरोना के लिए एंडीबॉडी परीक्षण सुविधा का भी उद्घाटन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि हमें इस महामारी के दौरान न केवल आवश्यकताओं से निपटने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य के किसी भी स्वास्थ्य संकट के लिए हमें तैयार करेगा.
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि COVID-19 का खतरा खत्म होने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी वैज्ञानिक पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एक वैक्सीन विकसित करने की दिशा में बहुत प्रयास कर रहे हैं. फिर भी, टीका विकसित होने तक हमें सचेत और सतर्क रहना होगा, यह हर व्यक्ति तक पहुंचता है और इसके प्रभाव को प्रभावित करता है. Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोनभद्र और मिर्जापुर में इको-टूरिज्म को देंगे बढ़ावा.
ANI का ट्वीट:-
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि कोरोना संकट के मद्देनजर योगी सरकार ने दिल्ली से आने वाले सभी लोगों के टेस्ट करने का निर्देश दिया है. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक बयान में कहा था कि हम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि मद्देनजर दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेंगे. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनो वायरस मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ रही है.