कोरोना संकट: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से पूछा-यूपी में खराब PPE किट की सप्लाई मामले में क्या दोषियों पर होगी कार्रवाई?
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की बढ़ती संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है जो 3 मई तक जारी रहेगा. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें मिलकर एक साथ काम कर रही हैं. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार केंद्र और राज्य में सरकार पर हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश में मोर्चा प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाल रखा है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की बढ़ती संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है जो 3 मई तक जारी रहेगा. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें मिलकर एक साथ काम कर रही हैं. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार केंद्र और राज्य में सरकार पर हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश में मोर्चा प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने संभाल रखा है. वो शुरू से ही सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) पर हमलावर हैं. इसी बीच प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर खराब पीपीई किट (PPE Kits) को लेकर सरकार से सवाल पूछा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के कई सारे मेडिकल कालेजों में खराब PPE किट दी गई थीं. ये तो अच्छा हुआ सही समय पर वो पकड़ में आ गईं तो वापस हो गईं और हमारे योद्धा डाक्टरों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं हुआ. लेकिन हैरानी की बात ये है कि यूपी सरकार को ये घोटाला परेशान नहीं कर रहा है बल्कि ये परेशान कर रहा है कि खराब किट की खबर बाहर कैसे आ गई. ये तो अच्छा हुआ कि खबर बाहर आ गई वरना खराब किट का मामला पकड़ा ही नहीं जाता और ऐसे ही रफा-दफा हो जाता। क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी? यह भी पढ़े-कोरोना संकट: प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा-गरीबों और मजदूरों को ध्यान में रखकर क्यों नहीं लिया गया फैसला, पीएम से की मदद की अपील
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने आगरा का मसला उठाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं.आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा. कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था. पारदर्शिता बहुत जरूरी है. टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है. कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी और सही उपचार पर होना चाहिए. सरकार द्वारा आगरा मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और तुरंत पूरी तरह से आगरा की जनता को महामारी से बचाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है.