कोरोना संकट: प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा-गरीबों और मजदूरों को ध्यान में रखकर क्यों नहीं लिया गया फैसला, पीएम से की मदद की अपील

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं.कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को बढाकर 3 मई कर दिया है. इसी बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बताना चाहते है कि प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर हर बार हर विपत्ति गरीबों और मजदूरों पर ही क्यों टूटती है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं.कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को बढाकर 3 मई कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बताना चाहते है कि प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर हर बार हर विपत्ति गरीबों और मजदूरों पर ही क्यों टूटती है? उनकी स्थिति को ध्यान में रखकर फैसले क्यों नहीं लिए जाते? उन्हें भगवान भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता है? लॉकडाउन के दौरान रेलवे टिकटों की बुकिंग क्यों जारी थी? स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम क्यों नहीं किया गया? दरअसल देश के कई हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. इसे लेकर कई खबरें सामने आई हैं.

प्रियंका गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मजदूरों के पैसे खत्म हो रहे हैं, स्टॉक का राशन खत्म हो रहा है, वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं-घर गाँव जाना चाहते हैं. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए थी. अभी भी सही प्लानिंग के साथ इनकी मदद की व्यवस्था की जा सकती है. मजदूर इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भगवान के लिए इनकी मदद कीजिए. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने लिखा सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा- टेस्टिंग की गति बढ़ाने की जरूरत, हो सकता है रामबाण साबित

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए में राज्य में कोविड-19 की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाने का आग्रह किया था. इसके साथ ही उन्होंने  COVID-19 महामारी के परीक्षण और इलाज के लिए सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने और सूबे में बढ़ते प्रकोप को कैसे रोका जाए इसके लिए सुझाव दिए थे.

Share Now

\