Coronavirus in Delhi: कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली में कोविड-19 की रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा,  टेस्ट करने जा रहे हैं डबल
CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 अगस्त. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना (Coronavirus) को लेकर केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. इसी बीच कोरोना के मौजूदा हालात क लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन सहित तमाम लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 90 प्रतिशत से ज़्यादा है. हम दिल्ली में टेस्ट की संख्या को दोगुना करने जा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज़्यादा है. अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्य दर 1.4 प्रतिशत पहुंच गई जो पूरे देश में सबसे बेहतर है. दिल्ली में हम टेस्ट की संख्या को दोगुना करने जा रहे हैं. एक हफ्ते में हम टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर 40,000 करेंगे. यह भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के दो करोड़ लोगों के अनुशासन, मेहनत व लगन से हमने COVID-19 को नियंत्रित किया

ANI का ट्वीट-

दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है. कल शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 1,500 से ज्यादा मामले थे और ​आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में 1,693 केस हैं. बाकी सब पैरामीटर ठीक हैं.

वहीं केंद्रीय मंत्री स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना के 11 हजार 998 सक्रिय केस हैं. साथ ही 1 लाख 47 हजार 743 लोग अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 4 हजार 330 लोगों की कोरोना के शिकंजे में आने से जान चली गई है. देश में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो यह आंकड़ा 32 लाख के पार चला गया है.