कोरोना के खिलाफ जंग में CM योगी एक्टिव, यूपी के हाटस्पॉट इलाकों की ड्रोन से निगरानी

उत्तर प्रदेश की पुलिस अब हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों की ड्रोन से भी निगरानी कर रही है. लखनऊ पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. लखनऊ के चिह्न्ति इलाकों का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण करने का अपना कार्यक्रम तैयार किया है.

कोरोना के खिलाफ जंग में CM योगी एक्टिव, यूपी के हाटस्पॉट इलाकों की ड्रोन से निगरानी
ड्रोन (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस अब हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों की ड्रोन (Drone) से भी निगरानी कर रही है. लखनऊ पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. लखनऊ के चिह्न्ति इलाकों का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निरीक्षण करने का अपना कार्यक्रम तैयार किया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदर इलाके सहित कई क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं.

योगी ने टीम-11 (11 समितियां) के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अब तो यूपी में सभी को मास्क पहनना होगा. इसका पूरी सख्ती से पालन हो. 15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में पूरी सावधानी बरती जाए. लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए. इसके साथ ही इन सभी जगह पर कोरोना वारियर्स के जरिए हटस्पट के इलाकों में सभी को दूध, राशन, फल, सब्जी, उपलब्ध कराई जाए. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: नोएडा में 22 जगहों को किया गया हॉटस्पॉट घोषित, सभी 15 अप्रैल तक सील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटकर उनमें मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सील किए गए सभी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन व डोर स्टेप डिलीवरी टीमों का आवागमन ही मान्य होगा. उन्होंने सील किए गए क्षेत्रों में सर्विलांस गतिविधियों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाए. इन क्षेत्रों में सभी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे. उन्होंने कोविड-19 के बचाव व उपचार में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों, पीपीई किट, वेंटीलेटर, ट्रिपल लेयर मास्क, और एन-95 मास्क के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने नगर निकायों, पंचायत संस्थाओं, जल निगम, फायर ब्रिगेड तथा अन्य संस्थाओं के वाहनों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 3 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 310 रन, शुभमन गिल एक बाद फिर बन संकटमोचक; यहां देखें स्कोरकार्ड

Kal Ka Mausam, 3 July 2025: कल इन राज्यों में बारिश की संभावना, चेक करें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Uttar Pradesh Shocker: संत कबीर नगर में देर रात मिलने के दौरान हुए विवाद के बाद महिला नेकाटे प्रेमी के गुप्तांग

\