Coronavirus पर बोले गिरिराज, मीट-मछली-अंडो से नहीं होता COVID-19, जिला प्रशासन को दी ये हिदायत

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुये देशभर में अधिक सतर्कता बरती जा रही है. कई विभागों और मंत्रालय ने भी अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर देश की जनता भी अपने आप को सुरक्षित रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी बीच खबर आई की सावधानी के मद्देनजर लखनऊ (Lucknow) के डीएम (District Magistrate ) अभिषेक प्रकाश ( Abhishek Prakash) ने मटन और मछली खुले में बेंचने पर बैन लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बयान सामने आया. जिसमें वे अंडे और मछली खाने की सलाह दे रहे हैं.

गिरिराज सिंह (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुये देशभर में अधिक सतर्कता बरती जा रही है. कई विभागों और मंत्रालय ने भी अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर देश की जनता भी अपने आप को सुरक्षित रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी बीच खबर आई की सावधानी के मद्देनजर लखनऊ (Lucknow) के डीएम (District Magistrate ) अभिषेक प्रकाश ( Abhishek Prakash) ने मटन और मछली खुले में बेंचने पर बैन लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बयान सामने आया. जिसमें वे अंडे और मछली खाने की सलाह दे रहे हैं.

दरअसल गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि, करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है. अफवाहों से बंचे. मछली अंडा और चिकेन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है..अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएं. इसी बीच एक खबर यह भी सामने आई है कि बिहार के गया में भी कोरोना वायरस का अलर्ट जारी किया गया है. जहां एक छात्र अभी हाल ही में चीन से पढ़ाई कर वापस गया लौटा था. संदिग्ध छात्र को गया के मगध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बिहार में अब तक 49 संदिग्धों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा:-

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन से दूरी बना ली है. कोरोना वायरस के अब तक देशभर में कुल 3,542 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है जिसमें से कुल 29 पॉजटिव परिणाम सामने आ चूका है. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में दी. इसी दरम्यान प्रबंधन के लिए निजी हेल्थकेयर इकाइयों के प्रमुख सहयोगियों से मुलाकात करेंगे.

Share Now

\