Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में दुबारा लॉकडाउन बढ़ाने के विषय पर चर्चा कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में दुबारा लॉकडाउन बढ़ाने के विषय पर चर्चा कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए. केजरीवाल के अलावा इस बैठक में पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने भी देश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की. हालांकि इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है.
बता दें कि देश में इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन का ऐलान किया था. 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसलिए सरकार लॉकडाउन दुबारा बढ़ाने पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले,कुल मामले बढ़ कर 1,666 हुए
इस महामारी की वजह से देश में लगातार संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं.