Coronavirus Cases in India: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-भाजपा सरकार का जनता के प्रति रवैया 'अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता'
कोरोना वायरस का कहर भारत में खत्म नहीं हुआ है. इस खतरनाक वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोविड-19 की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आएगी तब तक इससे लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार का जनता के प्रति रवैया है 'अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता'.
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर भारत में खत्म नहीं हुआ है. इस खतरनाक वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोविड-19 (COVID-19) की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आएगी तब तक इससे लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है. कांग्रेस (Congress) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) का जनता के प्रति रवैया है 'अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता'.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि ये कोई नयी बात नहीं है कि सरकार ने देश की जनता को इस संकट के समय में यूं अकेला छोड़ दिया है. कोरोना मामले 7 हज़ार हों या 73 लाख, भाजपा सरकार का जनता के प्रति ये रवैया कि 'अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता' शुरुआत से ही रहा है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases in India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 मामले दर्ज, एक दिन में 680 संक्रमितों की हुई मौत, देश में सक्रिय मामलों की संख्या हुई 8.12 लाख के पार
कांग्रेस का ट्वीट-
वहीं केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार तक जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 73 लाख 70 हजार 469 पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 8 लाख 4 हजार 528 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 64 लाख 53 हजार 780 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 1 लाख 12 हजार 161 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.