Coronil: पतंजलि की दवा कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक बोले-जांच के बाद मिलेगी अनुमति 

कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव की पतंजलि ने कोविड-19 बीमारी के इलाज की दवा कोरोनिल बनाने का दावा कर दिया है. लेकिन आयुष मंत्रालय ने पतंजलि के इस दावे के सामने आने के बाद उसपर जांच के मद्देनजर रोक लगा दी है. आयुष मंत्रालय ने पहले ही साफ किया है कि कोरोनिल दवा को लेकर पतंजलि से जानकारी मांगी गई है. इस पर पतंजलि ने बयान जारी कर कहा कि मंत्रालय को पूरी डिटेल्स भेजी गई है.

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) के बीच बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि ने कोविड-19 (COVID-19) बीमारी के इलाज की दवा कोरोनिल (Coronil) बनाने का दावा कर दिया है. लेकिन आयुष मंत्रालय ने पतंजलि (Patanjali) के इस दावे के सामने आने के बाद उसपर जांच के  मद्देनजर रोक लगा दी है. आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) ने पहले ही साफ किया है कि कोरोनिल दवा को लेकर पतंजलि से जानकारी मांगी गई है. इस पर पतंजलि ने बयान जारी कर कहा कि मंत्रालय को पूरी डिटेल्स भेजी गई है.

इसी बीच बुधवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि नियम के मुताबिक पहले आयुष मंत्रालय में दवा को जांच के लिए भेजना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पतंजलि ने एक रिपोर्ट भेजी है. हम इसे पहले देखेंगे और इसके बाद ही कोरोनिल दवा के इस्तेमाल को अनुमति देंगे. यह भी पढ़ें-Coronil: पतंजलि के दिव्य ‘कोरोनिल’ दवा के विज्ञापन पर लगी रोक, दावे की जांच में जुटा आयुष मंत्रालय

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बाबा रामदेव की पतंजलि ने मंगलवार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोरोनिल टेबलेट लॉन्च किया है. पतंजलि की तरफ से दावा करते हुए कहा गया कि कोरोनिल दवा से सात दिन में ही कोविड-19 का इलाज हो सकता है. हालांकि आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को इस औषधि में से जुड़े सभी चीजों को लेकर ब्योरा शीघ्र की मुहैया कराने के लिए कहा है.

Share Now

\