जाति प्रमाणपत्र खारिज होने के बाद रश्मि बर्वे का बीजेपी पर निशाना,कहा - मैं अबला नहीं सबला हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं रहेगी
जाती प्रमाणपत्र जाति प्रमाणपत्र खारिज होने के बाद रामटेक कांग्रेस से रश्मि बर्वे ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मैं अबला नहीं सबला हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं रहेगी, उन्होंने कहा की एक महिला जब अपना रूप धारण करती है तो भस्मासुर जैसे राक्षसों को भी भस्म कर देती है.
नागपुर के रामटेक लोकसभा से सांसद कृपाल तुमाने पिछली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर आये थे, इसके बाद वे शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए. रामटेक सीट पर कांग्रेस एक तगड़ा उम्मीदवार देना चाहती थी, जिसके कारण उन्होंने रश्मि बर्वे को टिकट दिया. लेकिन जैसे ही बर्वे को टिकट मिला, सरकारी यंत्रणाए तैयार हो गई, उनका प्रमाणपत्र का मुद्दा सामने लाया गया, जाँच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने रश्मि बर्वे के नामांकन फार्म को अवैध मानते हुए रद्द कर दिया . इसके बाद कांग्रेस की ओर से उनके पति श्याम कुमार बर्वे के नामांकन भरा गया. यह भी पढ़े :Congress Tax Row: ‘बीजेपी पर ₹4600 करोड़ का जुर्माना है, उसका क्या?’, आयकर विभाग के रिकवरी नोटिस पर भड़की कांग्रेस- VIDEO
जाती प्रमाणपत्र खारिज होने के बाद रामटेक कांग्रेस से रश्मि बर्वे ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशा साधा. बर्वे ने कहा कि, 'मैं अबला नहीं सबला हूं, ये सरकार ज्यादा दिन की नहीं है, उन्होंने कहा की एक महिला जब अपना रूप धारण करती है तो भस्मासुर जैसे राक्षसों को भी भस्म कर देती है. बर्वे ने कहा की बीजेपी को विपक्ष को समाप्त करना है, जो भी इनके सामने खड़ा होता, उनके खिलाफ साजिश रची जाती है. उन्होंने कहा की सरकार को शर्म आणि चाहिए कि एक किसान की बेटी अनुसूचित जाति की महिला का एक घंटे पहले सर्टिफिकेट रद्द कर दिया जाता है, आप होते कौन है सर्टिफिकेट रद्द करनेवाले.
इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने और अन्य कांग्रेस के नेताओं ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे साजिश करार दिया .