दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति 22 जनवरी को बैठक का करेगी आयोजन, उठेंगे चैट लीक और किसानों के मुद्दे

कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बैठक में किसानों के मुद्दों, अर्नब गोस्वामी चैट लीक और कोविड-19 महामारी पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से जुड़ी गुप्त सूचना लीक करने को देशद्रोह बताया और मामले की तत्काल जांच की मांग की.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 21 जनवरी: कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (CWC) की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बैठक में किसानों के मुद्दों, अर्नब गोस्वामी चैट लीक और कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) पर चर्चा करेगी. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि यह बैठक वर्चुअल आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) करेंगी. हजारों किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिसमें तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई है.

बुधवार को किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रही. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा था कि ये कानून कृषि क्षेत्र को तबाह करने के लिए लाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

इससे पहले, कांग्रेस ने अर्नब गोस्वामी से जुड़े कथित चैट लीक को लेकर सरकार को घेरने के लिए पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी, पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे, पूर्व कानून मंत्री और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से जुड़ी गुप्त सूचना लीक करने को देशद्रोह बताया और मामले की तत्काल जांच की मांग की.

Share Now

\