लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, महाराष्ट्र से 7 और केरल से उतारे दो उम्मीदवार
बताना चाहते है कि इससे पहले कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. ऐसे में .अब तक कांग्रेस की ओर से 146 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें महाराष्ट्र की 7 और केरल की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की शिरडी (सुरक्षित सीट) से भाऊसाहेब कांबले को टिकट दिया है. धुले से कुणाल रोहिदास पाटिल को टिकट दिया है. यवतमाल-वाशिम से माणिकराव ठाकरे, मुंबई साउथ सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिर्डी से भाऊसाहेब कांबले, दुरबार लोकसभा सीट से के सी पदवी, वर्धा से चारुलता टोकस को टिकट दिया गया है.
बताना चाहते है कि इससे पहले कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. ऐसे में .अब तक कांग्रेस की ओर से 146 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.
इससे पहले 56 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 22 और पश्चिम बंगाल की 11 सीटें शामिल थी। साथ ही तेलंगाना के 8, ओडिशा के 6 और असम के 5 उम्मीदवार भी फाइनल किये गए है.