Madhya Pradesh By-polls 2020: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, इन नेताओं को यहां से मिला टिकट

कांग्रेस द्वारा जारी 9 उम्मीदवारों में ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, जौरा से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजब कुशवाह,मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, बदनाव से अभिषेक राठौर, सुवासरा से राकेश पाटीदार,पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ल, सुरखी,पारुल साहू,मान्धाता,उत्तम राज नारायण को टिकट मिला हैं.

कांग्रेस चुनाव चिन्ह (Photo Credits ANI)

Madhya Pradesh  By-polls 2020:  बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उप चुनाव होने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान 29 सितंबर को चुनाव आयोग (Election Commission)  की तरफ से होने वाला है. इस बीच मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद रविवार को दूसरी 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं.

कांग्रेस द्वारा जारी 9 उम्मीदवारों में ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, जौरा से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजब कुशवाह, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, बदनाव से अभिषेक राठौर, सुवासरा से राकेश पाटीदार, पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ल, सुरखी,पारुल साहू,मान्धाता,उत्तम राज नारायण को टिकट मिला हैं. यह भी पढ़े: MP By-Elections 2020: मध्यप्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने में जुटी शिवराज सरकार, राज्य में किया जा रहा है शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम

यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वहीं इसके पहले कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्य प्रकाश,गोहद सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, करैरा सीट से प्रागी लाल जाटव, बमोरी से कहैन्या लाल, अशोक नगर से आशा दोहरे, अनुपपूर से विश्वनाथ, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से राम किश्न, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया को टिकट दिया गया है.

Share Now

\