विधानसभा चुनाव 2018: प्रेस कांफ्रेंस के समय परिवर्तन पर कांग्रेस ने EC को घेरा, स्वतंत्रता पर उठाए सवाल
आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर से चुनाव आयोग को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की वजह से आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस का समय बदला है.
नई दिल्ली: आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर से चुनाव आयोग को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की वजह से आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस का समय बदला है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि अजमेर में पीएम मोदी की रैली की वजह से चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय में बदलाव किया है. सुरजेवाला ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, शनिवार को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले 12:30 बजे होनी थी, लेकिन बाद में इसका समय बदलकर 3 बजे कर दिया गया. इसी पर चुनाव आयोग को घेरते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कारण किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्री का बयान, अभिमन्यु ने कोख में ही सीख ली थी युद्ध की कला, विज्ञान कर चुका है साबित
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'आपके सामने तीन तथ्य रखता हूं आप स्वयं निष्कर्ष पर पहुंचे.
1- चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए दिन में 12.30 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया.'
2- प्रधानमंत्री मोदी दिन में एक बजे अजमेर में जनसभा कर रहे हैं.
3- तीसरा तथ्य यह कि चुनाव आयोग ने अचानक से संवाददाता सम्मेलन का समय बदलकर तीन बजे कर दिया.' सुरजेवाला ने सवाल किया, 'क्या चुनाव आयोग स्वतंत्र है ?'
गौरतलब है कि चुनाव आयोग मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम शनिवार को घोषित कर सकता है. यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम चुनाव के लिये आज कर सकता है तारीखों का ऐलान
बता दें कि मिजोरम में 15 दिसंबर को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में 5 जनवरी, 2019 को, मध्य प्रदेश में 7 जनवरी को और राजस्थान में 20 जनवरी को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. हाल ही में भंग हुई तेलंगाना विधानसभा को लेकर भी चुनाव का ऐलान हो सकता है.