नई दिल्ली, 29 जून: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम हिस्सों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Petrol-Diesel) से इनकी कीमतों को कम करने की भी अपील की गई. विपक्षी दलों ने एक ऐसे समय में ईंधन की कीमतों में वृद्धि किए जाने के चलते बार-बार केंद्र सरकार (Central Government) की आलोचना की है जब देश कोरोनोवायरस महामारी से लड़ रहा है.
विरोध प्रदर्शन सुबह के साढ़े दस बजे चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना सहित कई अन्य स्थानों पर किए गए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kapoor) ने आईपी कॉलेज के पास पेट्रोल पंप पर केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए.
दिल्ली: मोटरसाईकिल को फांसी पर लटका और उसकी तस्वीर पर माला चढ़ा NSUI ने ईंधन के बढ़े दामों का विरोध किया। "पूरे विश्व में भारत पहला ऐसा देश हो गया है जो पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगा रहा है। ऐसे में हमें गाड़ियों को श्रद्धांजलि देनी पड़ेगी"- NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष pic.twitter.com/7wiZmMcVWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
पार्टी की युवा शाखा इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अनियंत्रित बढ़ोत्तरी का विरोध किया. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी.वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.
लुधियाना: कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लुधियाना कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा-"ईंधन की कीमतें बढ़ने से यातायात, किराना, राशन और जरूरत का सामान महंगा होगा। वैसे ही महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है।" pic.twitter.com/ojpXqE7BOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
कांग्रेस ने देश के प्रत्येक ब्लॉक में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 30 जून से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन को आयोजित करने का भी फैसला किया है. इससे पहले सोमवार को पार्टी ने हैशटैगस्पीकअपअगेनस्टफ्यूलहाइक अभियान की भी शुरुआत की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों से इसके खिलाफ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया.