लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश में संबोधित करेंगे तीन जनसभाएं
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और मध्य प्रदेश के चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार से जोर पकड़ने वाला है. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को राज्य में तीन स्थानों पर जनसभाएं करने वाले हैं...
भोपाल: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और मध्य प्रदेश के चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार से जोर पकड़ने वाला है. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को राज्य में तीन स्थानों पर जनसभाएं करने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा (Shobha Ojha) ने बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
यहां वे तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उपस्थित रहेंगे. ओझा के मुताबिक, गांधी की पहली जनसभा प्रदेश की देवास-शाजापुर लोकसभा के शुजालपुर में प्रात: 11.20 बजे होगी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की हुंकार, बोले- AAP पार्टी का नारा था, दिल्ली में सीएम केजरीवाल और देश में पीएम मोदी
दूसरी जनसभा धार लोकसभा के अमझेरा में दोपहर 1.40 बजे होगी और उसी दिन उनकी तीसरी जनसभा दोपहर 3.30 बजे खरगोन में होगी. राज्य के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम रहा है और चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होने वाला है. इन्हीं आठ सीटों में से तीन पर राहुल गांधी की शनिवर को सभाएं हैं.