कर्नाटक: येदियुरप्पा की शपथ के बाद बौखलाए राहुल गांधी, बोले-हिंदुस्तान अब पाकिस्तान जैसा हो गया है
कर्नाटक में येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी की 22 राज्यों में अब सरकार स्थापित हो गयी है.
नई दिल्ली: बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इन सबके बाद निराश कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर आयी है और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला किया और कहा कि ऐसा पाकिस्तान (PAK) या तानाशाही में होता है. बताना चाहते है कि कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के रायपुर में जनस्वराज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर भी बीजेपी और मोदी दोनों पर हमला बोला था. कर्नाटक में बीजेपी के सरकार बनाने पर राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बीजेपी का सरकार बनाने का दावा तर्कहीन है जब ये स्पष्ट है कि कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए उसके पास संख्या बल कम है तो ये एक तरह से हमारे संविधान का मजाक उड़ाना है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि पूरे देश में डर फैलाया जा रहा है. एक शक्ति डर का फायदा उठा रही है. पार्टी के सांसद पीएम के सामने कुछ नहीं कह पाते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के शासन में हिंदुस्तान, PAK जैसा हो गया है.
गौरतलब है कि आज सुबह कर्नाटक में येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी की 22 राज्यों में अब सरकार स्थापित हो गयी है. इस लिहाज से वर्ष 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मोदी के नेतृत्व में 17 राज्यों में सरकार बनाने में सफल हुई है.