राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: जीत के लिए राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई चादर, ब्रह्मा मंदिर में टेका मत्था
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

अजमेर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. इस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने आज सोमवार सुबह राजस्थान के अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई. यहां पर चादर चढ़ाने के बाद वे पुष्कर गए और वहां पर उन्होंने ब्रह्मा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद वे अजमेर में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.

इन पवित्र स्थानों पर पूजा पाठ के दौरान राहुल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सचिन पायलट मौजूद थे.

अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने जाते राहुल गांधी

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव के दौरान धार्मिक स्थल पर जाना यह पहली बार नहीं है. इसके पहले भी दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान धामिक स्थलों पर राहुल गांधी जा चुके है. हालांकि राहुल गांधी द्वारा धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातर हमला करती रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं का तर्क होता है कि राहुल गांधी का धार्मिक स्थलों पर जाना सियासत का हिस्सा नहीं है. इसलिए इसको किसी भी सूरत में राजनीति से न जोड़ा जाए. ज्ञात हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं इन वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.