अजमेर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. इस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने आज सोमवार सुबह राजस्थान के अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई. यहां पर चादर चढ़ाने के बाद वे पुष्कर गए और वहां पर उन्होंने ब्रह्मा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद वे अजमेर में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
इन पवित्र स्थानों पर पूजा पाठ के दौरान राहुल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सचिन पायलट मौजूद थे.
अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने जाते राहुल गांधी
#Rajasthan: Visuals of Congress President #RahulGandhi at Ajmer Sharif Dargah pic.twitter.com/pIPqiukOSU
— ANI (@ANI) November 26, 2018
पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Rajasthan: Congress President Rahul Gandhi offers prayers at Brahma Temple and on the banks of Brahma Sarovar in Pushkar. pic.twitter.com/M8xUlRfDhg
— ANI (@ANI) November 26, 2018
बता दें कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव के दौरान धार्मिक स्थल पर जाना यह पहली बार नहीं है. इसके पहले भी दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान धामिक स्थलों पर राहुल गांधी जा चुके है. हालांकि राहुल गांधी द्वारा धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातर हमला करती रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं का तर्क होता है कि राहुल गांधी का धार्मिक स्थलों पर जाना सियासत का हिस्सा नहीं है. इसलिए इसको किसी भी सूरत में राजनीति से न जोड़ा जाए. ज्ञात हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं इन वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.