CM Shivraj On Rahul Gandhi: राहुल गांधी को अपने मुंह पर ताला लगाना चाहिए था: CM शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा सदस्य के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और उस पर ताला लगाकर शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखा.
भोपाल, 25 मार्च: लोकसभा सदस्य के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और उस पर ताला लगाकर शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखा. विरोध का उपहास उड़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने जब बयान दिया था, तब उन्हें अपने मुंह पर ताला लगा लेना चाहिए था, क्योंकि उसी बयान के कारण उन्हें मानहानि का दोषी ठहराया गया है.
प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारत में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए विपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है. खंडवा जिले में पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे करीब 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सदस्यता कानूनी प्रक्रिया के तहत समाप्त हुई है- केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर
एक वीडियो बयान में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर ताला लगाकर विरोध किया, लेकिन ‘‘राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात करते वक्त अपना मुंह बंद क्यों नहीं किया?’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या पिछड़े समुदाय में पैदा होना पाप है? ...कांग्रेस आज देश के लिए एक समस्या बन गई है और राहुल गांधी कांग्रेस के लिए एक समस्या बन गए हैं.’’
केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)