लंदन की सड़कों पर घूमता दिखा नीरव मोदी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
मले में कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- बैंकों का भगोड़ा छोटा मोदी आज लंदन में 75 करोड़ के फ्लैट में देखा गया है. 10 हजार पाउंड की जैकेट पहले मौज मस्ती करते देखा गया. क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है.
रविवार सुबह भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की लंदन की सड़कों में घुमते हुए तस्वीर और वीडियो सामने आए. नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर इंग्लैंड के न्यूज पेपर टेलीग्राफ (The Telegraph) ने कैद किया. इस दौरान न्यूज पेपर संवाददाता ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया. इस दौरान संवाददाता ने कई सवाल पूछे, जिसका जवाब देने की बजाए नीरव मोदी केवल 'नो कमेंट' बोलता रहा. अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से लगातार कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के लंदन में देखे जाने के बाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति एक बार फिर शुरू हो गई है. मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- बैंकों का भगोड़ा छोटा मोदी आज लंदन में 75 करोड़ के फ्लैट में देखा गया है. 10 हजार पाउंड की जैकेट पहले मौज मस्ती करते देखा गया. यह भी पढ़ें- PNB SCAM: लंदन की सड़कों पर रूप बदलकर बेखौफ घूम रहा है भगोड़ा नीरव मोदी, घोटाले से जुड़े सवाल पूछने पर कहा- नो कमेंट्स
सुरजेवाला ने कहा सही है, मोदी जी पहले करोड़ो रुपया देश के बैंकों का लूटकर ले जाओ, फिर बगैर रोक टोक देश से भाग जाओ. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा ट्रेलर देखिए. बैंक का पैसा लूटने वाले 'पोस्टर बॉय' की जिंदगी का एक दिन, डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर- नरेंद्र मोदी, एडिटर-अरुण जेटली, स्क्रिप्ट राइटर - ED और सीबीआई.
क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है, क्योंकि मोदी जी, छोटे मोदी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी, लगता है बैंक फ्रॉडस्टर सेटलमेंट कंपनी चला रहे हैं. एक लाख करोड़ बैंकों का लूटकर भगोड़े ले गए पर पांच साल में आपने एक भी नहीं पकड़ा.
गौरतलब है कि पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav modi) को लंदन में देखा गया है. भगोड़े डायमंड कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर देखा गया. ब्रिटिश न्यूजपेपर द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया है कि नीरव मोदी अब लंदन के ही एक इलाके में हीरा का कारोबार चला रहा है अखबार द्वारा साझा की गई दो मिनट के वीडियो क्लिप में भारत का वांटेड नीरव मोदी 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर देता है.