लोकसभा चुनाव 2019: मिलिंद देवड़ा ने कहा- कांग्रेस-एनसीपी जीतेंगी मुंबई की सभी सीटें, अवसरवादी गठजोड़ के झांसे में नहीं आएंगे लोग

कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने कहा है कि उनकी पार्टी अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के साथ मिलकर महानगर में लोकसभा की सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेगी क्योंकि इन चुनावों में सत्ता विरोधी लहर बड़ा कारण है..

मिलिंद देवड़ा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने कहा है कि उनकी पार्टी अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के साथ मिलकर महानगर में लोकसभा की सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेगी क्योंकि इन चुनावों में सत्ता विरोधी लहर बड़ा कारण है और लोग भाजपा-शिवसेना के ‘‘अवसरवादी गठजोड़” के झांसे में नहीं आएंगे.

देवड़ा को पिछले महीने मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमिटी (एमआरसीसी) का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें संजय निरुपम की जगह दी गई. देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस की मुंबई इकाई ‘‘एकजुट है और एक उद्देश्य के लिए लड़ रही है.” उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि 2014 अपवाद वाला वर्ष था और पांच साल बाद राजनीतिक स्थितियां अब वैसी नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- वे अल्पसंख्यकों के खिलाफ रहे हैं, उन्हें वोट के जरिए सबक सिखाएं

कांग्रेस को मुंबई में 2014 के आम चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली थी जबकि 2009 मे उसने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 में भाजपा और शिवसेना को तीन-तीन सीट मिली थी.

देवड़ा एक बार फिर मुंबई दक्षिण सीट से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा (रिपीट) राकांपा गठबंधन ने सभी छह सीटों पर सभी पार्टियों के मुकाबले सबसे बेहतर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा कि इस सूची में उन प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं जो 2014 में ‘मोदी लहर’ की वजह से हार गए थे लेकिन लोगों से उनका जुड़ाव “असाधारण” है और उन्हें बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है.

देवड़ा ने मुंबई से पीटीआई-भाषा को बताया, “मौजूदा सांसदों और सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर यहां बड़ा मुद्दा है. हम मुंबई की सभी सीट जीतेंगे.”

Share Now

\