Congress Meeting: राहुल गांधी को फिर से बनाया जा सकता है पार्टी का अध्यक्ष, बैठक के बाद बोले- जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर शनिवार को एक बैठक हुई. बैठक में पत्र लिखने वाले कई नेता शामिल हुई. जिन्होंने पार्टी में सक्रिय अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा था. वहीं आज दिल्ली में हुई बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की हैं. जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी उन्हें, जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाने के लिए वे तैयार हैं.

हालांकि राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अध्यक्ष को चुनने का फैसला चुनाव पर छोड़ना चाहिए. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं वरिष्ठ नेताओं को महत्व देता हूं. इनमें से बहुत सारे लोगों ने मेरे पिता के साथ काम किया हैं. ऐसे में पार्टी और पार्टी के नेता जो भी फैसला लेंगे वह उन्हें मंजूर है. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए लगाया आरोप, कहा- यह ‘झूठ और सूट-बूट की सरकार’ है

बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, विवेक तन्खा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चौहान, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद,पवन बंसल, हरीश रावत, आनंद शर्मा, शशि थरूर, ए.के. एंटनी और कई अन्य नेता शामिल हुए. (इनपुट भाषा)