नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर शनिवार को एक बैठक हुई. बैठक में पत्र लिखने वाले कई नेता शामिल हुई. जिन्होंने पार्टी में सक्रिय अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा था. वहीं आज दिल्ली में हुई बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की हैं. जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी उन्हें, जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाने के लिए वे तैयार हैं.
हालांकि राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अध्यक्ष को चुनने का फैसला चुनाव पर छोड़ना चाहिए. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं वरिष्ठ नेताओं को महत्व देता हूं. इनमें से बहुत सारे लोगों ने मेरे पिता के साथ काम किया हैं. ऐसे में पार्टी और पार्टी के नेता जो भी फैसला लेंगे वह उन्हें मंजूर है. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए लगाया आरोप, कहा- यह ‘झूठ और सूट-बूट की सरकार’ है
All leaders want Rahul Gandhi to take the responsibility of party president at which point he said it should be left to the electoral process of the party: Sources on today's Congress meeting
— ANI (@ANI) December 19, 2020
बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, विवेक तन्खा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चौहान, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद,पवन बंसल, हरीश रावत, आनंद शर्मा, शशि थरूर, ए.के. एंटनी और कई अन्य नेता शामिल हुए. (इनपुट भाषा)