योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला ने कहा- वो पावरफुल हैं, मेरी जान को खतरा

तलत का आरोप है कि इसके बाद से ही उन्हें और उनके परिवार वालों को तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा, मेरा मकसद केवल 10 फरवरी 1999 की हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव को न्याय दिलाना है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नेता तलत अजीज ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर यह आरोप लगाया है कि 19 साल पुराने महाराजगंज के मामले में मौजूदा यूपी सरकार उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रही है. उन्हें और उनके परिवार को यूपी सरकार से जान का खतरा है. बता दें कि इससे पहले यह मामला पूरी तरह से बंद हो चुका था, लेकिन हाल ही में यूपी कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तलत द्वारा इस केस को फिर से खोलने के बाद योगी को समन जारी किया गया.

ज्ञात हो कि यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ 19 साल पुराना यह मामला फिर से सुर्खियों में है. साल 1999 में एक पुलिस हेड कॉन्सटेबल की हत्या के मामले में महाराजगंज की अदालत ने हाल में योगी को समन जारी किया है. यह भी पढे-सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बदमाशों का खौफ, गोरखपुर का इंटर कॉलेज बंद

तलत का आरोप है कि इसके बाद से ही उन्हें और उनके परिवार वालों को तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा, मेरा मकसद केवल 10 फरवरी 1999 की हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव को न्याय दिलाना है.

राज बब्बर ने योगी पर साधा निशाना.

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने मुख्यमंत्री योगी पर हमला करते हुए कहा कि तलत पर सारा दबाव इसलिए डाला जा रहा है, ताकि वह मजबूर होकर मुकदमा वापस ले लें.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहती, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी पहले ही चुनाव के मद्देनजर चीजों को हिन्दू और मुस्लिम में बांटना चाह रही है, लेकिन कांग्रेस का मकसद है कि इस मामले में इंसाफ हो.

बब्बर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि तलत के परिवार को प्रताड़ित करने के लिए कुछ राजनेताओं ने पुलिस से साठगांठ करके उनके पति पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Share Now

\