राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- चीन ने हमारी जमीन ली, क्या ये भी 'Act of God' है?
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार सुबह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पुराने बयान का हवाला देते हुए चीनी घुसपैठ के लिए मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में चीनी घुसपैठ भी क्या एक्ट ऑफ गॉड (Act of God) है? हालांकि उनके इस बयान पर अभी तक बीजेपी ने कुछ नहीं कहा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार सुबह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पुराने बयान का हवाला देते हुए चीनी घुसपैठ के लिए मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में चीनी घुसपैठ भी क्या एक्ट ऑफ गॉड (Act of God) है? हालांकि उनके इस बयान पर अभी तक बीजेपी ने कुछ नहीं कहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा “चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है. भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना कब तक बना रही है? या इसे भी एक्ट ऑफ गॉड कहकर छोड़ दिया जाएगा?” इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच मॉस्को में बातचीत के बाद पांच-सूत्री समझौते पर सहमती बनी है. इसके जरिए एलएसी पर दोनों देशों के बीच के गतिरोध के समाधान होने की उम्मीद जताई जा रही है. India-China Standoff: भारत-चीन के बीच 5 सूत्री समझौते पर बनी सहमती, LAC पर तनाव घटने की उम्मीद
कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से जून तक की तिमाही में देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. तब खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यह ऐक्ट ऑफ गॉड है. जीएसटी की बैठक में दिया गया उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जबकि विपक्षी दलों ने निर्मला सीतारमण के इस तथ्य के लिए केंद्र सरकार को जमकर कोसा था.’ जयशंकर-वांग वार्ता: भारत ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीनी बलों की तैनाती पर चिंता जताई
राहुल गांधी ने देश की खराब आर्थिक हालत पर हमला बोलते हुए केंद्र पर आरोप लगाया है कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाया गया, जिस वजह से देश की अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अप्रैल-जून तिमाही की आर्थिक रिपोर्ट में देश की अर्थव्यवस्था अनुमान से भी थी. देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है जो पिछले 40 सालों में सबसे अधिक है.