नई दिल्ली, 29 जून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के लिए सोमवार को केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा और साथ ही लोगों से इसके खिलाफ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, "आइए और जुड़िए हैशटैगस्पीकअपअगेंस्टफ्यूलहाइक कैंपेन से." उन्होंने यह ट्वीट तब किया है, जब राज्य में तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी की.
राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सरकार 'लोगों के घावों पर नमक छिड़क रही है', खासकर ऐसे वक्त में कीमतों में वृद्धि की जा रही है, जब लोग या तो बेरोजगार हैं या उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है.
आइये #SpeakUpAgainstFuelHike campaign से जुड़ें। pic.twitter.com/oh8AEfqM3y
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2020
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और भ्रष्टाचार को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना
वीडियो में आगे सुना जा सकता है, "चीन के साथ तनाव और महामारी के कारण केंद्र ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है. बीते 21 दिनों से पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों को बढ़ाकर देश को लूटा जा रहा है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोग असहाय हैं." राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए वीडियो ने लोगों से बढ़ती कीमतों के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया, ताकि 'बहरी सरकार के कानों' तक आवाज पहुंच सके.