लखनऊ, 11 जून: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार की नाक तले सिस्टम में बैठे सांठगांठ से महाघोटाला होता रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरूवार को ट्वीटर के माध्यम से एक चैनल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "लाखों युवाओं ने परीक्षा दी. लाखों ने नौकरी की आस लगाई. लाखों ने साल भर इंतजार किया."
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी सरकार की नाक तले ये महाघोटाला सिस्टम में बैठे लोगों की सांठगांठ से होता रहा. साल भर इसे दबाए रखा. अब सरकार को परीक्षा में शामिल हुए मेहनती छात्रों व सफल हुए लोगों को जवाब देना ही होगा." ज्ञात हो कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउसंलिंग शुरू होते ही सवालों के विवाद को लेकर हाई कोर्ट के आदेश पर इसे रोकना पड़ा था. सरकार इसके खिलाफ डबल बेंच में गई है.
इसी बीच प्रयागराज में पकड़े गए गिरोह, आरक्षण पर सवाल जैसे तमाम विवाद खड़े हो गए हैं. विपक्ष इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. इस लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने सरकार से रिपोर्ट मांगी है. बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी व अपर मुख्य सचिव रेणुका ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पूरी स्थितियों से अवगत कराया.