बेंगलुरु: कर्नाटक में पिछले महीने चले सियासी ड्रामा के बाद एचडी कुमारस्वामी अपनी कुर्सी नहीं संभाल पाए. जो अब वे कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए गठबंधन तोड़ने के संकेत दिया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) से कहा है कि अब उन्हें किसी के गठबंधन की जरूरत नहीं है. इसलिए उन्हें राज्य में 17 अयोग्य करार दिये गए विधायकों के उप चुनाव को लेकर होने वाले चुनाव पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
कांग्रेस- जेडीएस से गठबंधन तोड़ने के संकेत देते हुए कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि अब हमें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं. मुझे सत्ता नहीं, आपका प्यार और सहयोग चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. राज्य में जल्द ही 17 सीटों (अयोग्य विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र) पर उपचुनाव या सभी 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. क्योंकि राज्य में बीजेपी की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. यह भी पढ़े: कर्नाटक: कुमारस्वामी बोले- मौजूदा हालात में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता
HD Kumaraswamy, JD(S) to party workers, in Mandya: There will be no coalition. We don't need any coalition now. I don't need power, I need your love. https://t.co/zz9fwPq9Py
— ANI (@ANI) August 4, 2019
बता दें कि कर्नाटक में दलबदल कानून के तहत राज्य के 17 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया गया है. इन सीटों के लिए सूबे में अगले 6 महीने में उपचुनाव होने हैं. दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार दिए गए विधायकों में कांग्रेस- जेडीएस और निर्दलीय विधायक शामिल हैं