सोनिया गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा ‘प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले राजीव गांधी ने कभी डर-भय नहीं फैलाया’
पीएम मोदी और सोनिया गांधी (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि 1984 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने सत्ता का इस्तेमाल कभी भी लोकतंत्र को खतरे में डालने के लिए नहीं किया था. उन्होंने कभी भी डर-भय नहीं फैलाया.

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने कहा कि 1984 में राजीव गांधी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए लेकिन उन्होंने कभी भी भय का माहौल बनाने या लोगों की स्वतंत्रता और स्वाधीनता को नष्ट करने के लिए सत्ता का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने अपनी शक्ति का इस्तेमाल कभी भी लोकतंत्र के सिद्धांतों को खतरे में डालने के लिए नहीं किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी राजीव गांधी की कल्पना का भारत अनेकता और एकता को एक साथ रखने वाला भारत था. भले ही नियति ने उन्हें 28 साल पहले बर्बरता से हमसे छीन लिया, मगर उनकी यादें, उनकी सोच आज भी हमारे साथ है. आपको बता दें कि राजीव गांधी की मई 1991 में कांग्रेस के तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में प्रचार के दौरान एक आत्मघाती हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़े- INX केस: पी चिदंबरम को बड़ा झटका- नहीं मिली जमानत, पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर भेजे गए

देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी की मुखिया का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यूपीए सरकार में वित्त मंत्री और गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी पाने दिग्गज नेता की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की साजिश बता रही है. आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम पर सीबीआई की कार्रवाई लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या है.