Shivraj Singh Chauhan Attack On Congress: दिल्ली स्थित कृषि भवन में सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बैठक की. इस दौरान कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य की कृषि नीतियों के साथ ग्रामीण विकास के मुद्दे पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ में इससे पहले जो पुरानी सरकार भूपेश बघेल की थी, उसने राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबों के मकान बनने थे, वो एक मकान नहीं बनने दिया. इस योजना के लिए स्टेट शेयर के लिए राज्य का पैसा ही नहीं दिया. केंद्र यहां से पैसे भेजता रहा, लेकिन वह अपना शेयर नहीं देते थे. पिछले पैसे का उपयोग नहीं हुआ, वो पैसा उन्होंने वापस भेज दिया. हजारों गरीब, आदिवासी भाई और बहनों को मकान से वंचित करने का पाप तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. आज हम सब बैठे थे, चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास नहीं मिले. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों पर काम नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: UP Politics: ‘सरकार के बल पर नहीं, पार्टी के दम पर जीता जाता है चुनाव’, ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले केशव प्रसाद मौर्य
यहां देखें वीडियो:
भूपेश बघेल जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के हजारों गरीब भाई-बहनों को पक्के मकान से वंचित रखने का पाप किया।
केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के लिए पैसे भेजती रही, लेकिन उन्होंने राज्य की ओर से अंशदान ही नहीं दिया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/WXyzSbIROx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 29, 2024
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इन विषयों को सामने रखा है. मोदी सरकार का तो यह लक्ष्य है कि हर गरीब को आवास और मकान मिलना चाहिए. मैं भरोसा दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले पांच सालों में 18 लाख गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए. तत्कालीन सरकार ने अपना राज्यांश जमा नहीं किया था. केंद्र से लगातार पत्र भी भेजा गया. केंद्रांश भी गया लेकिन वो वापस आ गया. इसके चलते 18 लाख गरीब लोग वंचित हो गए. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन सब मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ न्याय करेगी और गरीबों को मकान मिलेगा.