UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ में आयोजित ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से अपने दिखाए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम अति आत्मविश्वास की वजह से लोकसभा चुनाव में मात खाए हैं. क्योंकि सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता है. पार्टी के दम पर ही चुनाव जीता जाता है. समाज और सरकार एक दूसरे के पूरक हैं. सरकार और संगठन दोनों मिलकर ही सरकार चलाते हैं.
इंडिया टीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी के आने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक वहां से निकल गए. अब इसे लेकर एक बार फिर से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि मैं हमेशा कहता था और आज भी इस प्रदेश कार्यसमिति में यहां संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है. संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा. भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी बैठे हैं. सात कालिदास मार्ग का दरवाजा आपके लिये खुला है. मैं अपने आप को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं. सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें और उनकी गरिमा का ख्याल रखें.