Kerala: वायनाड से प्रियंका गांधी को टिकट... कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए भी किया उम्मीदवारों का ऐलान
Priyanka and Rahul Gandhi | PTI

कांग्रेस पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने ये ऐलान चुनाव आयोग के वायनाड सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद किया है. पार्टी ने वायनाड के अलावा केरल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने इस बारे में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है.

Maharashtra Elections: MVA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला; बड़े भाई की भूमिका में कांग्रेस, जानें शिवसेना, NCP को कितनी सीटें?

वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी के द्वारा खाली की गई थी, जो अब प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी के साथ चर्चा में है. प्रियंका गांधी की इस चुनाव में भागीदारी को कांग्रेस के मजबूत दांव के रूप में देखा जा रहा है. उनके परिवार का गहरा जुड़ाव वायनाड से रहा है, और इस सीट पर प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी से कांग्रेस को बड़ी राजनीतिक उम्मीदें हैं.

कांग्रेस की आधिकारिक घोषणा

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की पुष्टि की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न केवल वायनाड के उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा की, बल्कि केरल की दो विधानसभा सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

दो अन्य विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवार

कांग्रेस ने वायनाड के अलावा पलक्कड़ और चेलक्कारा विधानसभा सीटों के लिए भी अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं:

पलक्कड़ से राहुल मामोकोताहिल (Rahul Mamkootathil) को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

चेलक्कारा से राम्या हरिदास को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस का गढ़ वायनाड

वायनाड सीट पहले से ही गांधी परिवार के लिए एक मजबूत गढ़ रही है, जहां से राहुल गांधी लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी को कांग्रेस की ओर से एक बड़ा दांव माना जा रहा है, खासकर तब जब पार्टी अपने राजनीतिक पुनरुत्थान के लिए कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही है. वायनाड जैसी प्रतिष्ठित सीट पर प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी कांग्रेस के लिए जीत की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है.