गुजरात की 2 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही दिन कराएं: अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने गुजरात के गांधीनगर और उत्तर प्रदेश के अमेठी के लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा 23 व 24 मई को किए जाने का हवाला देते हुए कहा, "आप तकनीकी कौशल का इस तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते कि कुछ आंकड़े का पता 23 मई को चले और कुछ का 24 मई को, इसलिए आंशका है कि आप इसे (राज्यसभा चुनाव) अलग-अलग कराएंगे."

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुरुवार को मांग उठाई कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण रिक्त हुई गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही दिन कराए जाएं. इस साल लोकसभा चुनाव जीतने से पहले शाह और ईरानी गुजरात से राज्यसभा सदस्य थे. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुजरात के गांधीनगर और उत्तर प्रदेश के अमेठी के लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा 23 व 24 मई को किए जाने का हवाला देते हुए कहा, "आप तकनीकी कौशल का इस तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते कि कुछ आंकड़े का पता 23 मई को चले और कुछ का 24 मई को, इसलिए आंशका है कि आप इसे (राज्यसभा चुनाव) अलग-अलग कराएंगे."

उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि अगर दो सीटों के लिए चुनाव अलग-अलग तारीख को कराए गए तो वह असंवैधानिक और गैरकानूनी होगा. "यह विधायकों का जनादेश होता है." यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की संभावना

प्रवक्ता ने कहा कि यह पूरी तरह आचार के विपरीत होगा. राज्यसभा की दो सीटों के लिए एक साथ चुनाव पहले हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों में हो चुका है. जब कभी एक राज्य से दो सीटें खाली होती हैं तो चुनाव एक साथ ही होता है.

सिंघवी ने कहा, "मेरी आशंका अकारण नहीं है, यह साबित हो सकती है. इसलिए निर्वाचन आयोग दो पंक्तियों का बयान तुरंत आज या कल जारी करे कि दो सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव कराने का इरादा नहीं है."

Share Now

\