Lok Sabha Election Result 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा- जनता ने नकारात्मक राजनीति को सिरे से किया खारिज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भाजपा की शानदार बढ़त के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई देते हुये गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को सिरे से खरिज किया है...

सीएम योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट - ANI )

Lok Sabha Election Result 2019:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भाजपा की शानदार बढ़त के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई देते हुये गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को सिरे से खरिज किया है .

उन्होंने कहा कि ''मोदी जी ने पांच वर्ष में इस देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये जो शानदार काम किया है, खासकर वैश्विक मंच पर भारत को सम्मान दिलाने की बात हो, या फिर देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के मोर्चे पर, आधारभूत विकास को लेकर या फिर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को देने का कार्य हुआ है, यह उसका परिणाम है. जनता ने एक तरीके से नकारात्मक राजनीति को सिरे से खारिज किया है.’’

उन्होंने कहा कि ''विकास राष्ट्रवाद और सुशासन के मुद्दे पर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर फिर से विश्वास किया है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति से आम जन की उन भावनाओं को मतों में बदलने के लिये जो रणनीति बनी थी उसी का परिणाम है यह जीत. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं इस शानदार विजय के लिये. भाजपा पहली बार 300 का आंकड़ा प्राप्त कर रही है और एनडीए 350 का आंकड़ा पार कर रहा है. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का कोटि कोटि अभिनंदन करता हूं .''

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- रविशंकर प्रसाद ने लगाई तीन तलाक पर लगाम, राम मंदिर का बताया पैरोकार

प्रधानमंत्री मोदी उप्र से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं और शानदार विजय की ओर बढ़ रहे हैं, उसकी बधाई भी देता हूं. सपा-बसपा, कांग्रेस की राजनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ''मोदी जी की आंधी में यह सब उड़ चुके हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि जो नकारात्मक राजनीति कांग्रेस ने प्रारंभ की थी, सपा-बसपा ने भी उस नकारात्मक राजनीति का खमियाजा भुगता. देश विकास और सुशासन की, सुरक्षा और राष्ट्रवाद की राजनीति को ही आगे रखना चाहता है. पूरे देश ने इसे स्वीकार किया है और हाथोंहाथ लिया है.''

Share Now

\