लोकसभा चुनाव 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ और मायावती पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा, योगी 72 तो माया 48 घंटे के लिए बैन
सीएम योगी आदित्यनाथ व मायावती (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अली-बजरंगबली को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उनके जिस बयान को लेकर चुनाव योग (Election Commision) ने सख्ती दिखाते उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दिया है. वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) को 48 घंटे के लिए बैन लगाया गया है.इससे पहले चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती को चुनाव अभियान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.

चुनाव आयोग के इस सख्ती के बाद इन दोनों नेताओं के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसा इसलिए लोकसभा चुनाव को लेकर इन दोनों नेताओं का दूसरे चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश में कई रैली और रोड शो होना था. जो ये दोनों नेता चुनाव आयोग के इस सख्ती के बाद वे किसी भी रैली या रोड शो में शामिल नहीं हो पाएंगे.

बता दें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 10 अप्रैल को मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस-बीएसपी-एसपी को 'अली' पर विश्वास है तो उन्हें भी बजरंगबली पर विश्वास है. तो वहीं योगी से पहले मायावती ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस ने ऐसी जाति और ऐसे धर्मों के लोगों को खड़ा किया है जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचे. मैं मुस्लिम समाज के लोगों को कहना चाहती हूं कि आपको वोट बांटना नहीं है बल्कि एकतरफा वोट देकर गठबंधन को कामयाब बनाना है.