'राष्ट्रगान से हटा देंगे पंजाब का नाम, तानाशाही के रास्ते पर चल रहे मोदी', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के सीएम मान
Bhagwant Mann

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को उनके परिवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सबसे ज्यादा हेट स्पीच भाजपा देती है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- "बीजेपी देश में सबसे ज्यादा नफरत फैलाने वाली बातें करती है...उन्होंने AAP के मोहल्ला क्लीनिकों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का फंड रोक दिया है...उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वे पंजाब की झांकी रोकें और जश्न मनाएं" पंजाब की भागीदारी के साथ गणतंत्र दिवस... अगर यह उनके वश में होता, तो वे राष्ट्रगान से पंजाब का नाम हटा देते... वे चाहते हैं कि कोई भी विपक्षी नेता आगामी चुनावों के लिए प्रचार न कर सके... वह चल रहे हैं व्लादिमीर पुतिन के नक्शेकदम पर. यह तानाशाही है..."

भगवंत मान ने कहा, 'दिल्ली में अस्पताल बनवाने वाला जेल के अंदर है. AAP ने देश में हेल्थ क्रांति लाई. दिल्ली में स्कूल बनवाने वाला जेल भेजा जा चुका है. राज्यसभा में पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाला भी जेल के अंदर है और अब ये लोग अरविंद केजरीवाल को लेकर गए हैं. क्या इस देश में लोकतंत्र बचा है? अगर बचा है तो कहां है?

उन्होंने कहा कि हम लोग काम की राजनीति करते हैं, नाम की राजनीति नहीं करते. 2 साल में मैंने पंजाब के अंदर 43 हजार नौकरियां दी हैं. 2 साल में हमने 829 आम आदमी क्लिनिक बना दिए हैं जहां से सवा करोड़ से ज्यादा लोग आए और दवा लेकर ठीक हो गए.