पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वह राज्य में केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत' (Ayushman Bharat) योजना लागू नहीं करेंगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य के योगदान की अनदेखी कर स्वास्थ्य योजनाओं का सारा श्रेय खुद ले रहे हैं. पीएम मोदी पर सीएम ने आरोप लगाया कि 'वह डाकघरों के माध्यम से बंगाल के लोगों को पत्र भेजकर इस योजना का क्रेडिट खुद को दे रहे हैं.'
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए डाकघरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा राज्य आयुष्मान भारत के लिए 40 फीसद फंड नहीं देगा. उनके मुताबिक, अगर केंद्र को अपनी योजना चलानी है तो पूरा फंड देना होगा. यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC सांसद सौमित्र खान ने ज्वाइन की बीजेपी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को ममता स्वास्थ्य योजना के साथ विलय कर दिया गया था. वहां राज्य सरकार कुल लागत का 40 फीसदी कॉस्ट देती है. ममता ने कहा, 'मोदी सरकार जिस तरह से इस योजना को पेश कर रही है उसमें पारदर्शिता की कमी है. जिसके कारण बंगाल में इस योजना को वापस लेने का फैसला लिया गया है.